1ST STEP
आपको हम इमेज द्वारा भी बताते चलेगे,
आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर को खोलिए,
जैसा की निचे आप मेरी कंप्यूटर स्क्रीन को देख रहे है,
उसमे हमें कंप्यूटर के आइकॉन को बदलना है,
इसे रेड (RED) लाइन द्वारा दिखाया भी गया है,
आप कंप्यूटर स्क्रीन पर कोई भी आइकॉन ले सकते है,
जैसे (CONTROL PANEL, COMPITER, RECYCLE BIN , NETWORK)
जो भी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर हो,
2ND STEP
अब आप माउस से राईट क्लीक (RIGHT CLICK )करे
राईट क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे ( PERSONALIZE)
पर क्लिक करे, आप नीचे इमेज में भी देख सकते है,
(PERSONALIZE) को रेड (RED) लाइन द्वारा दिखाया गया है,
3RD STEP
अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा,
आप उस विंडो में (CHANGE DESKTOP ICON) की बटन पर क्लिक करे,
आप नीचे इमेज में भी देख सकते है, उसे रेड लाइन द्वारा दिखाया गया है,
4RT STEP
अब आपको (DESKTOP ICON SETING) के नाम का पेज खुलेगा,
आपको उसमे (COMPUTER) पर क्लिक करना है,
या आप जिसको बदलना चाहते है, उसपर क्लिक करे
उसके बाद आप (CHANGE ICON) की बटन पर क्लिक करे,
आपके सामने ( CHANGE ICON ) का पेज खुलेगा,
उसमे से आप उन (ICON) को चुने जिसे आप लगाना चाहते है,
जैसा की आप इमेज में देख रहे है,
इसमें (COMPUTER) के आइकॉन को चेंज करने के लिया गया है,
आप अपने मन से कोई दूसरा भी ले सकते है,
5FTSTEP
अब आप बाहर कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाइये,
आप देखेगे की निचे वाली इमेज में कंप्यूटर का आइकॉन बदल गया है,
जैसे की हमने लिया था चेंज करने के लिए,
आगे आपको बताया जायेगा की किसी फ़ाइल या फोल्डर का आइकॉन कैसे बदले
जैसे की की वीडियो की फ़ाइल है, तो उसपर वीडियो के आइकॉन, ऑडियो की फ़ाइल है
तो उसपर ऑडियो के आइकॉन और भी बहुत कुछ,
अगर आपको इस पोस्ट या अन्य किसी पोस्ट में कोई बात समझ में न आई हो
तो कमेंट बॉक्स द्वारा या फेसबुक द्वारा या व्हाट्सएप्प द्वारा पूछ सकते है,
आप फेसबुक पर जरूर लाइक कीजिए,